दिल्ली में आईपीएल होने पर लगाया जाए रोक, बढ़ते कोरोना को देखते हुए वकील ने की सुप्रीम कोर्ट से गुजारिश
रिपोर्ट -शिल्पा
नई दिल्ली –देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में कोरोना के हालात बेहद ही गंभीर स्थिति में है। हर दिन लाखों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन अब इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर भी पड़ने लगा है। आईपीएल की टीम नाइट राइडर्स कोलकाता के कुछ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जिस वजह से अब आईपीएल को रद्द करने का फैसला लिया जाएगा।
नाइट राइडर्स कोलकाता के कुछ खिलाड़ी के संक्रमित होने के बाद सोमवार को होने वाला केकेआर (KKR) और आरसीबी (RCB) के बीच का मैच कैंसिल कर दिया गया है। इस के बीच दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज हुई जिसमें क्रिकेट संस्था बीसीसीआई (BCCI) और डीडीसीए (DDCA) को निर्देश देने का आग्रह किया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मैच जल्द रोक दिए जाएं। हाई कोर्ट में वकील करण एस. ठुकराल ने याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया कि ऐसे समय में दिल्ली में आईपीएल मैच कराना सही नही है यह अनुचित है। वकील करण एस.ठुकराल ने आग्रह किया है कि अभी की परिस्थितियों को देखते हुए दिल्ली में आईपीएल मैच को रद्द कर देना चाहिए और ऐसे समय में स्टेडियम का इस्तेमाल लोगों के कोविड देखभाल के लिए प्रयोग किया जाए।