दिल्ली में अनलॉक के बाद भी कोरोना के मामले हुए कम, पिछले 24 घंटे में 337 नए मामले आए, 36 की मौत
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल से 1 हफ्ते का नाईट कर्फ्यू लगाया था लेकिन इसके बाद भी मामले कम नहीं हुए तो 26 अप्रैल से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे लगातार कोरोना के मामले कम होने लगे तो दिल्ली सरकार ने 1 जून से अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू किया। अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करने के बाद भी कोरोना के मामले हुए कम।
पिछले 24 घंटे में 337 नए मामले सामने आए, बात की जाए मौत के आंकड़ों की तो इसमें भी कमी देखी गई है पिछले 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में पॉजिटिव रेट 0.46% घटकर हो गई है और दूसरी तरफ ठीक हुए मरीज की संख्या भी बढ़कर 752 हो गई। पिछले 24 घंटे में 48,446 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है उनमें से पहली डोज 25,852 और दूसरी डोज 22,594 लोगो को वैक्सीन लग चुकी है।