दिल्ली पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए आर के पुरम इलाके में उतारा सड़क पर यमराज को
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-मरने के बाद तो आपने यमराज नहीं देखे होंगे लेकिन आपके जीते जी यमराज हम आप को दिखा रहे हैं और इस यमराज को सड़क पर उतारा है साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के आर के पुरम थाने की पुलिस ने क्योंकि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तो कम हो रही है लेकिन कोरोनावायरस से मरने वाले आंकड़ों में अभी कोई कमी नहीं आई है और लापरवाह लोगों को यमराज के माध्यम से दिल्ली पुलिस जागरूकता आ रही है कि वह कोरोना और लॉकडाउन गाइडलाइंस का पालन करें।
यह तस्वीरें हैं दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर वन मार्केट की जहां पर यमराज को दिल्ली पुलिस ने उतारा है जमीन पर क्योंकि दिल्ली के अंदर अभी भी काफी बे परवाह लोग घूम रहे हैं लॉकडाउन के दौरान भी और लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं है जिसके चलते मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं और लोग सही से लॉकडाउन नियमों का भी पालन नहीं कर रहे हैं जिसके लिए यमराज को धरती पर उतरना पड़ा। यमराज ने भी बताया आपको कि किस तरीके से वह लोगों के बीच जागरूकता इस कोरोनावायरस और लॉकडाउन नियमों के बारे में लोगों को बता रहे हैं और यहां पर खुद यमराज भी मास्क में नजर आए।