दिल्ली के साकेत स्थित APEEJAY SCHOOL SAKET ,में डीएम का निरक्षण , कई खामियां पाई गईं स्कूल में, जल्द भेजा जायेगा स्कूल को नोटिस
दिल्ली के साकेत स्थित APEEJAY SCHOOL SAKET ,में डीएम का निरक्षण , कई खामियां पाई गईं स्कूल में, जल्द भेजा जायेगा स्कूल को नोटिस
नई दिल्ली :- गुरुग्राम के रेयान इण्टर स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद से देश के सभी स्कूलों में प्रशासन ने कड़ी करवाई करनी शुरू कर दी है उसी क्रम में आज साउथ दिल्ली के एपीजे स्कूल साकेत में डीएम ने औपचरिक निरक्षण किया तो स्कूल की कई खामियां सामने आई – अब हम आपको स्कूल के अन्दर का वीडियो दिखा रहें है कि आप का बच्चा किस तरह की गन्दगी में पढ़ता है आपको बता दें कि स्कूल के बाथरूम का हाल जितना बुरा है उतना ही बहार बच्चों के पानी पीने वाली जगह का हॉल भी बुरा है साउथ दिल्ली डीएम ने बताया है कि स्कूल में कई खामियां है जिसकी रिपोर्ट हम बनाकर स्कूल को नोटिश भेजेंगे और साथ ही साथ एजुकेशन विभाग को इसकी रिपोर्ट सौपेंगे , फिलहाल अब देखना होगा कि स्कूल प्रशासन अपनी खामियों को कब दुरस्त करता है लेकिन एक बात जरूर साफ होजाती है की प्रेवेट स्कूलों में अभी भी स्कूलों की मनमानी चल रही है जब हज्मने भी स्कूल के लोगों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी कैमरे पे कोई बात नही की ।
Good Reporting Rakesh g