दिल्ली के वसंत कुंज में बनाई गई दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा नेकी की दीवार
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :- दिल्ली के वसंत कुंज में बनाई गई दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के द्वारा नेकी की दीवार जिसमें कि स्थानीय आरडब्ल्यूए भी निभा रही है अपनी भूमिका इस कड़ाके की सर्दी में लोगों को गर्म कपड़े मिल सके और उनके जरूरत का सामान मिल सके इस को ध्यान में रखते हुए यह नेकी की दीवार बनाई गई है वसंत कुंज के बी एंड फाइव सिक्स के गेट के बाहर यह दीवार बनाई गई है जहां पर यहां के रहने वाले रिजल्ट अपने घर का वह सामान यहां पर रख देते हैं जो उनके काम का नहीं होता है और जिन सामानों से लोगों का भला हो सके उस को ध्यान में रखकर यहां पर जो सामान रखा जाता है गर्म कपड़े हो या खिलौने या कॉपी किताब सब कुछ यहां पर रखा जाता है जिससे कि जरूरतमंद लोग यहां से आते हैं और वह सामान लेकर चले जाते हैं इसके लिए ना तो कोई रोक-टोक है ना कोई एजेंसी है और अपने हाथों से लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं।