दिल्ली के वसंत कुंज में एंबिएंस मॉल पे दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया मॉक ड्रिल
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: सुरक्षा का जायेजा लेने पहुंची दिल्ली पुलिस वसंत कुंज के एंबियंस मॉल पर और सुरक्षा हेतु उनके द्वारा किया गया मॉक ड्रिल। दिल्ली पुलिस के पास शाम 4 बजे एक कॉल आई जिसमे बताया गया की वसंत कुंज के एंबियंस मॉल पर आतंकियों का हमला हुआ। एंबियंस मॉल पे बम नुमा जैसी चीज फेकी गई इसको काबू में करने के लिए लेकिन वसंत कुंज की पुलिस सही समय पे पहुंचकर स्थिति को काबू किया।
दिल्ली पुलिस के साऊथ वेस्ट के डीसीपी, एस एच ओ, बम स्कॉट, एनएसजी कमांडो, कैट्स की कई गाड़ियां, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, डॉग स्कॉट सभी ने पहुंचकर स्थिति को काबू किया। करीब 2 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला सभी गाड़ियां की आवाजाही बंद कर दी गई और जो लोग मॉल के अंदर जा रहे थे उनको रोक दिया गया और जो मॉल के अंदर थे उनके बीच भी काफी अफरा तफरी मच गई। यह मॉक ड्रिल दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी दिल्ली में करवाई जाती है ताकि ऐसी आतंकी घटना हो तो उसको कैसे संभाला जाए यह पहले से पता हो। दिल्ली पुलिस द्वारा यह हर 3 से 4 महीने में करवाया जाता है ताकि कही आतंकी हमला हो तो पहले से सचेत रहें और यह पता चल सके कि स्थिति को पूरी तरह से कंट्रोल करने में कितना वक्त लग सकता है यह जानने के लिए दिल्ली पुलिस हर 3 से 4 महीने में कई जगहों पर मॉक ड्रिल करती है।