दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी कोरोना के नए वैरिएंट पर जताई चिंता
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है जिसमें कोरोना के नए वेरिएंट मिलने पर चिंता जताई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया वेरिएंट “ओमीक्रॉन”पाया गया है और वह दक्षिण अफ्रीका में बुरी तरीके से तबाही मचा रहा है जिसके बाद भारत में भी उसका पहला केस देखने को मिला जिसके बाद तुरंत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर दक्षिण अफ्रीका से आने वाली वह प्रभावित देशों से आने वाली फ्लाइट को बंद किया जाए और इस नई वैरिएंट को फैलने से रोका जाए। साथी अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि पिछले डेढ़ साल से देश कोरोना से लड़ रहा है और अब इस नए वेरिएंट में दस्तक दे दी है जो तबाही कोराेना की पहली लहर में हुई थी वैसी ना हो जिसके लिए हमें पहले से ही सचेत रहना पड़ेगा और इस चिट्ठी के जरिए मैं आपको आघा करना चाहता हूं कि प्रभावित देशों से फ्लाइट को रोका जाए ताकि दिल्ली समेत पूरे देश में इसका नया वैरिएंट ना फैले।