दिल्ली की संगतो के लिए पहेली का पर्याय बन चुका बाला साहिब मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-दिल्ली की संगतो के लिए पहेली का पर्याय बन चुका बाला साहिब मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी चुनाव के करीब आने से उम्मीदों के गोते फिर लगाने शुरू कर दिए है।
जिसमे सरदार गुरप्रीत सिंह निक्कू (सेक्रेटरी जरनल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली युथ विंग) ने अपने साथियों समेत बाला साहिब गुरद्वारे हुई अरदास समागम में शामिल हुए और बाला साहिब हॉस्पिटल को जल्द चालू करने की अरदास की।
दरअसल 2013 में आलीशान अस्पताल की नीवं रखने वाले परमजीत सिंह सरना ने इसको दुबारा शुरू करने के लिए कोशिशें करनी शुरू कर चुके है। इसी के तहत उनकी शिरोमणि अकाली दल दिल्ली SADDपार्टी ने भारी सांख्य में दिल्ली की संगतो और कार्यकर्ताओं के संग अरदास समागम का आयोजन किया। जिसकी मुख्य वजह 500 बेडो के भव्य अस्पताल को फिर से शुरू करके, दिल्ली की संगत को सौंपना है।
अरदास प्रार्थना में भारी संख्या में संगत और पार्टी कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर एक अच्छे काम की शुरुआत की खातिर मत्था झुकाया।