दिल्ली का प्रदूषण ढा रहा है कहर
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :- दिल्ली में हवा की क्वॉलिटी में गिरावट जारी है। आज दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) बेहद की खराब दर्ज किया गया। आरके पुरम में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 376, आईटीओ में 384, लोधी रोड में 311 और पंजाबी बाग 387 दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सुबह धुंध के साथ हुई। हालांकि यह धुंध प्रदूषण से होने वाला स्मॉग था जो हमारी सांसों के लिए बेहद हानिकारक है। पंजाब, हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली की हवा खराब हो गई है।
दिल्ली का पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार, लू ने लोगों को किया परेशान दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के मानक सफदरजंग केन्द्र में भी तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया।
आपको बता दें कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हर साल सर्दियों के वक्त हवा की गुणवत्ता बेहद की खराब हो जाती। पराली समेत अन्य वजहों से प्रदूषण बढ़ता है। दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों में हवा की खराब गुणवत्ता की वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी समेत अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है।