दिल्ली-एनसीआर में गंभीर स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, आज और कल नहीं राहत की उम्मीद

रिपोर्ट:- प्रियंका झा

नई दिल्ली :-शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से ही स्मॉग की घनी चादर छाई रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक में बृहस्पतिवार के मुकाबले एकाएक उछाल आने से दिल्ली, गुरुग्राम के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 को पार कर गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। उधर, देश के पांच सबसे प्रदूषित शहरों में ग्रेटर नोएडा तीसरे व नोएडा पांचवें स्थान पर रहा। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 381 व नोएडा का 369 दर्ज किया गया। भिवाड़ी 390 एक्यूआई के साथ पहले और धारुहेड़ा (385) दूसरे स्थान पर रहा।

गुरुग्राम में औसत एक्यूआई 344 और सुबह सात बजे सेक्टर-151 में 401 दर्ज किया गया। दिल्ली में बीते दिन के मुकाबले 60 अंकों के उछाल के साथ शाम चार बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 366 पर रहा, लेकिन अलीपुर में 447, शादीपुर में 441, मुंडका में 419, वजीरपुर 432, आनंद विहार 405, बवाना 413, विवेक विहार 422, रोहिणी 401, जहांगीरपुरी 418 व पटपड़गंज 415 दर्ज किया गया। इसी तरह गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 386, संजय नगर में 331, इंदिरापुरम में 305 तथा वसुंधरा में 377 दर्ज किया गया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉर कास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) का पूर्वानुमान है कि शनिवार और रविवार को वायु गुणवत्ता गंभीर स्तर में जा सकती है। इसे देखते हुए पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) भी जरूरत के हिसाब से कदम उठाने को तैयार है। सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की चाल में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *