दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :- राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. आज होने वाले सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के मामले में कई अहम सुझाव भी दे सकता है. बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो दो दिन का लॉकडाउन लगा दें।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से मिली आदेश के बाद दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है. कोर्ट के आदेश को लेकर हम प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. तैयार प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे।
पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी और कहा था जो भी ठोस ठोस कदम हो उसको उठाएं और सब एक साथ मिलकर इस प्रदूषण के मामले पर अपनी नीति बनाएं दिल्ली-एनसीआर पूरी तरीके से धोनी की चादर में है यह जानलेवा दुआ दिल्ली वालों की मुसीबत बढ़ा रहा है और उसी को लेकर आगे बढ़ी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है जहां पर लॉक डाउन का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है।