दिग्विजय नाथ पार्क, गोरखपुर में निषाद पार्टी के 10वें संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी
उत्तर प्रदेश :-आज दिग्विजय नाथ पार्क, गोरखपुर में निषाद पार्टी के 10वें संकल्प दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन व आशीर्वचन प्रदान किया।
कार्यक्रम के निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माननीय कैबिनेट मंत्री महामना डॉक्टर संजय निषाद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्बल-शोषितों-वंचितों के उत्थान के संकल्प का स्मरण कराया और उसे पूर्ण करने हेतु समर्पण का आह्वान किया।
कार्यक्रम में माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निषाद पार्टी श्रीमती मालती देवी जी, राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉक्टर अमित निषाद जी, माननीय विधायक चौरीचौरा ई०सरवन निषाद जी , पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कश्यप सहित पार्टी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।