दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव कि सेहत सुधार होने के लिए बॉलीवुड ने ट्वीट कर की कामना
रिपोर्ट:- दिव्या सिन्हा
नई दिल्ली:-दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में रहने वाले 61 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें ओखला के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में ले जाया गया।
कपिल देव कि सेहत में सुधार होने के लिए बॉलीवुड ने ट्वीट कर कामना की है।
शाहरुख खान ने ट्वीट में लिखा है- जल्दी ठीक हो जाइए पाजी. जितनी तेज आप बॉलिंग और बैटिंग करते थे, उतनी ही तेजी से आप ठीक भी हो जाएं. लव यू सर. शाहरुख के अलावा रितेश देशमुख, ऋचा चड्ढा, दीपिकानिता शर्मा ने भी क्रिकेटर के लिए दुआ मांगी है. ऋचा ने लिखा है- जल्दी ठीक हो जाइए सर ।
शुक्रवार सुबह पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कपिल देव के एक फोटो शेयर करते हुए कहा कि कपिल देव अब ठीक होने की राह पर हैं। चेतन शर्मा के ट्वीट के बाद उनके फैंस को काफी राहत मिली।