दक्षिणी दिल्ली सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रिपोर्ट :- नीरज अवस्थी

नई दिल्ली:- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस व आजादी के 75 वर्ष, अमृत महोत्सव के अवसर पर दक्षिणी दिल्ली सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। यह टूर्नामेंट 60 टीमों के बीच हुए टुर्नामेंट का सेमी- फ़ाइनल व फ़ाइनल था जिसका आयोजन हमदर्द क्रिकेट ग्राउडं में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन टॉस उछाल कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद बैजयंत जय पांडा द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का समापन मुख्य अतिथि किरन रिजिजू केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री ने किया। इस कार्यक्रम में डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली भी मौजूद रहें। इस मौके पर बैजयंत जय पांडा ने कहा कि दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से सैकड़ों युवाओं को आगे आने का एक अवसर दिया है। इस प्रकार के महत्वपूर्ण प्रयासों से लोगों के बीच स्वस्थ रहने के लिए खेल की उपयोगिता भी पता चलेगी। इस मौके पर किरन रिजिजू ने कहा कि स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारी युवा पीढ़ी तनाव ग्रस्त हो रही है। खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए। मनोज तिवारी व बैजयंत जय पांडा ने भी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने कोशल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस टूर्नामेंट में प्रतिभागी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पिछले 21 दिसंबर को इस टूर्नामेंट के शुरुआत हुई थी। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली टीम व अन्य टीमों के खिलाडियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास हमें युवाओं को आगे बढ़ाने का मौका देते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली में आगे खेल स्पर्धा के आयोजन में सहयोग करेंगे। इस मौके पर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की प्रेरणा से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट का आयोजन विवेक बिधूड़ी फाउंडेशन द्वारा किया गया था। इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रवक्ता विक्रम बिधूरी, जिला अध्यक्ष जगमोहन मेहलावत ,महामंत्री बलवीर, दीपक जैन निगम पार्षद रविंद्र ,कई बड़े नेता मौजूद रहें व क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोग भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *