तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद यादव की तबीयत के बारे में दिया बड़ा बयान
रिपोर्ट :- प्रिंस बहादुर सिंह
बिहार :-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सलाखों के पीछे हैं और आज उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनसे रांची के रिम्स में जाकर मुलाकात की। रिम्स में लालू यादव से मिलने के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव बाहर निकलते वक्त बेहद भावुक हो गए। खबर यह है कि लालू यादव की तबीयत थोड़ी खराब है।
खबर यह है कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो से मुलाकात के बाद रिम्स से बाहर निकले तो बेहद भावुक हो गए। रिम्स से बाहर निकल कर लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया को बताया कि उनके पिता लालू यादव की किडनी सिर्फ 25 प्रतिशत ही काम कर रही है। कि वह सिर्फ 25 परसेंट ठीक काम कर रही है।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की बिहार विधानसभा चुनाव के बाद लालू यादव से पहली मुलाकात है। इस दौरान मुलाकात के लिए आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता और बिहार के नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहे। गौरतलब हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव चारा घोटाले में आरोपित हैं और फिलहाल वह जेल के सलाखों के पीछे हैं।
तेजस्वी यादव ने रिम्स से बाहर निकलकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत के बारे में भी मीडिया से बातचीत की। इसके इसके साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल पर भी बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि बिल पर भी निशाना साधा।
गौरतलब हो कि बिहार में कुछ ही महीने पहले विधानसभा चुनाव हुए हैं जिसमें बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन ने जीत पाई है। इसके बाद पहली बार लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने उनसे रिम्स में मुलाकात की।