डॉ. जौली ने लकवा ग्रस्त जरूरतमंद को वॉकर, गर्म कंबल व धनराशि से मद्द की

रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

नई दिल्ली :=पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. विजय जौली ने लकवाग्रस्त संगम विहार निवासी अशोक श्रीवास्तव को उसके घर जाकर वॉकर, गर्म कंबल व नगद धनराशि से मानवीय सहायता की। वॉकर द्वारा चलने के उपरांत विकलांग अशोक श्रीवास्तव के चेहरे पर खुशी के आंसू थे।

एक साल पहले, अशोक श्रीवास्तव (निवासी एल-1, गली नं0 14, मकान नं0 डी-40, संगम विहार, नई दिल्ली-110080) लकवाग्रस्त हो गये थे। वह अपने घर के अकेले रोजी-रोटी जुटाने वाले व्यक्ति थे। लकवे के कारण अब स्वयं से चलने फिरने में असमर्थ रहे।

उनके दुःख व कठिनाई को सुनकर, भाजपा नेता डॉ. जौली ने उनकी मानवीय सहायता की। इस अवसर पर अशोक की बेटी कु0 ज्योति व पुत्र अमित व रवि श्रीवास्तव संग संगम विहार अनुसूचित जाति-जनजाति भाजपा नेता गंभीर सिंह राजौरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *