डेंगू और वायरल फीवर से फिरोजाबाद में बिगड़ते जा रहे हालात
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
उत्तर प्रदेश :-यूपी के फिरोजाबाद में फैले डेंगू बुखार और वायरल के प्रकोप की पड़ताल में जहां केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की टीमें शनिवार को भी जुटी रहीं, वहीं ऐसी खबरें हैं कि फिरोजाबाद से लिए गए ज्यादातर सैंपलों में डेंगू कंफर्म हुआ है।
मीडिया रिपोर्टों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जिन दो सौ सैंपल की जांच की गई, उनमें आधे से ज्यादा में डेंगू कन्फर्म हुआ। वहीं डेप्युटी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि अगर डेंगू के मामले बढ़े तो प्रदेश में स्कूलों को बंद किया जा सकता है।
टीम ने अपनी मौजूदगी में गंदे पानी को साफ कराया गया। टीम अपनी रिपोर्ट सोमवार तक केंद्र सरकार को देगी। वहीं लखनऊ से आए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने सैलई के अब्बास नगर स्वास्थ्य केंद्र और इलाके का दौरा किया।
इस दौरान टीम ने कई डेंगू मरीजों से भी मुलाकात करें और उनका हाल जाना और पूरे इलाके में साफ सफाई के निर्देश दिए कि किसी भी तरीके से इलाके में मच्छर पैदा ना हो जिस तरीके से यूपी के फिरोजाबाद के हालात डेंगू के कारण बिगड़ रहे हैं उसके चलते प्रशासन अब सतर्क हो रहा है।