डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर विपक्ष ने उठाए सवाल
रिपोर्ट :- अंजली सिंह
उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर नई बहस छिड़ गई है. केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बात करते हुए कहा है, “मथुरा की तैयारी है.” हालांकि, कई संगठन हाल ही में मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान को लेकर आंदोलन चलाने का एलान करते रहे हैं. इसके साथ ही आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी भी है और ऐसे में इस दिन कई संगठनों ने मथुरा में कार्यक्रमों का ऐलान भी किया है. वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी है लेकिन इसी बीच आए उपमुख्यमंत्री मौर्य के बयान से माहौल गर्मा गया है. कई लोग ख़ासकर विपक्षी दल मौर्य के बयान पर सवाल उठा रहे हैं और इसे आने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य का बयान ऐसे समय में आया है।
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं के मथुरा पर दिए गए बयान पर विपक्षी दलों के नेताओं ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पीस पार्टी के नेता शदाब चौहान ने Koo App पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि UP के उपमुख्यमंत्री का बयान अपनी सरकार की नाकामी छिपाने की साजिश है. याद रखिए UP पुलिस और जनता 6 दिसंबर 1992 जैसी आतंकी घटना किसी को नहीं करने देगी जहां संविधान और अदालत की धज्जियां उड़ाकर भारत के माथे पर काला कलंक लगाया गया था. Koo AppUP के उपमुख्यमंत्री का बयान अपनी सरकार की नाकामी छुपाने की साजिश है मुख्य मुद्दों को भटकाकर. याद रखिए UP पुलिस और जनता 6 दिसंबर 1992 जैसी आतंकी घटना किसी को नहीं करने देगी जहां संविधान & अदालत की धज्जियां उड़ाकर भारत के माथे पर काला कलंक लगाया गया था @abpganga @kpmaurya1 @amanchopra View attached media content – Er shadab Chauhan (@shadab_chouhan) 1 Dec 2021

वहीं, बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने Koo करते हुए कहा कि चुनाव आ गया है, विकास तो भाजपा ने किया नहीं तो अब तुष्टिकरण की ही बात करेंगे, लेकिन जनता बहुत समझदार है। अब कोई इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। Koo Appचुनाव आ गया है, विकास तो भाजपा ने किया नहीं तो अब तुस्टीकरण की ही बात करेंगे, लेकिन जनता बहुत समझदार है। अब कोई इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। View attached media content – Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) 2 Dec 2021
