ट्रैक्टर परेड में रूट बदलने की जांच हुई शुरू तो सामने आया किसानो का हैरान करदे ने वाला ये सच
रिपोर्ट -दौलत शर्मा
नई दिल्ली –ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में बवाल के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्रैक्टर परेड का रूट बदलकर जाने वाले दो संगठनों को निलंबित करके जांच शुरू कराई तो अन्य कई संगठनों की पोल खुलनी शुरू हो गई है। ऐसे ही अन्य दो संगठनों के नेताओं का रूट बदलकर आउटर रिंग रोड पर जाने का पता चला है। दोनों संगठनों के नेताओं ने संयुक्त किसान मोर्चा को पत्र लिखकर रास्ता भटकने की बात कहते हुए अपनी गलती भी मानी है।
वहीं जिन दो संगठनों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, उनके नेताओं ने जांच कमेटी को अपने बयान लिखित में दिए है। जिसकी जांच रिपोर्ट संयुक्त मोर्चा की बैठक में रखी जाएगी और उसमें ही फैसला होगा कि दोनों संगठनों को निलंबन खत्म करना है या उनको मोर्चा से पूरी तरह से बाहर निकालना है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के लिए पहले आउटर रिंग रोड का रूट तय किया था। लेकिन दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक के बाद ट्रैक्टर परेड के सभी धरनास्थलों से अलग-अलग रूट तय किए गए थे। उसके बावजूद ट्रैक्टर परेड के दौरान काफी किसान आउटर रिंग रोड पर चले गए और ऐसा केवल किसानों ने नहीं किया। बल्कि किसान संगठनों के नेता भी अन्य रूट पर चले गए।