ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी करने वाला काबू ,2 फ़रार
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-जंडियाला गुरु थाना के अंतर्गत आते गांव मल्लियां से लोगों ने बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करते धर दबोचा ।मिली जानकारी अनुसार यह चोर मल्लियां में किसी किसान के खेत मे लगे 25 के वी के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे थे कि अचानक एक किसान ने आज तड़कसार करीब 4 बजे उसे तब देखा जब वह अपने खेतों में पानी दे रहा था।
उसने देखा कि 3 लोग ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी कर कैन में भर रहे थे तभी उसने उनको देखा तो इनमें 2 चोर भाग गए औऱ एक पकड़ा गया ,जिसकी पहचान धरमिंदर सिंह निवासी गहरी मंडी थाना जंडियाला गुरु के रूप में हुई। जबकि इसके साथी मौके से फ़रार हो गए ।इस मामले की जांच कर रहे ए एस आई हरजिंदर सिंह ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के तेल चोरी होने के मामले में 1जनवरी 2021 को थाना जंडियाला ने जे ई दिलबाग सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमे उन्होंने ने बताया कि 18 ,जनवरी और 19 जनवरी 2021 को गांव मल्लियां से 100 के वी ए ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी होने के चलते जल गया था। इसके चलते विभाग का करीब 65850 रुपये का नुकसान हुआ है ।उन्होंने कहा कि जांच में यह बात सामने आई है कि इन्होंने ने इस ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी किया है। इस सबंध में थाना जंडियाला में मामला दर्ज कर कार्वाई शुरू कर दी गई है ।इस मामले में और खुलासा होने की संभावना है।