टी बी के प्रति लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-सिवल सर्जन अमृतसर के दिशा निर्देशों के अनुसार और एस एम ओ तरसिक्का विनोद कुमार व अजमेर सिंह सोही की अध्यक्षता में गांवों में लोगों को टी बी के बारे में जागरूक किया गया। सेहत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को अपील की कि वह कहीं भी टी बी का एक्टिव केस देखें तो तुरंत उनके विभाग को सूचित करें ।सेहत विभाग इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए मुफ़्त दवाइयां भी देगा ।इस मौके पर अजमेर सिंह सोही ,डॉक्टर हरप्रीत सिंह ,डॉक्टर सुखमन सिंह ,हरप्रीत सिंह मलोवाल ,बलदेव सिंह डेहरीवाल ,कुलविंदर सिंह ,सतिंदर सिंह और हरमनदीप कौर हाजिर थे।