झारखंड अभिभावक संघ सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान मैं आगामी कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी संग बैठक की

रिपोर्ट :-चंद्रशेखर

बोकारो :-झारखंड अभिभावक संघ सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान मैं आगामी कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण पदाधिकारी संग बैठक की। अभिभावको ने बैठक मैं कहा की लगातार झारखंड सरकार की आदेश की धज्जियाँ उड़ा रही बोकारो के निजी स्कूल। कभी एग्जाम के नाम पर कभी रिजल्ट के नाम पर मानशिक रूप से प्रताड़ित कर रही स्कूल। निजी स्कूलों का मनोबल इतना उच्चा की सरकार व जिला प्रशासन का कोई भय नही। सभी निजी स्कूल मनमानी कर रहे फिर भी जिला प्रशासन मौन। कुछ स्कूलों जैसे संत साविर्स, सरदार पटेल,dav,ggps, अयप्पा,डीपीएस अन्य स्कूल सरकारी आदेश का उलंघन कर रहे। निजी स्कूल अपनी अलग सरकार चला रही ।विगत कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन द्वारा बुक परिवर्तन पर रोक लगाई थी परंतु उस आदेश की भी धज्जियाँ उड़ाई गई।झारखंड अभिभावक संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्र राय ने कहा कि अन्य राज्यो पर उलंघन करने पर उक्त स्कूलों पर करवाई भी की जा रही। मगर अभिभावको के विरोध के बावजूद जिला प्रशासन मौन।सिर्फ करवाई का दिलाशा दे रहे।बोकारो मैं अभिभावक आखिर जाये कहा। 11महीनों से जिला प्रशासन से गुहार लगा रही।
जिलाध्यक्ष महेंद्र राय झारखंड अभिभावक संघ ने निर्मलिखित 8 माँग की :-

1:- झारखंड शिक्षा अधिनियम 2017 पूर्ण रूप से लागू हो।
2:- निजी स्कूलों की अभिभावक समिति पूर्व की सभी कमिटी रद्द की जाय।
3:- निजी स्कूलों मैं 2021-22 सत्र मैं किसी प्रकार की फीस मैं बढ़ोतरी न हो।
4:- जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद निजी स्कूलों मैं इस वर्ष भी बुक मैं परिवर्तन की गई ,
5:- सभी निजी स्कूलों मैं 10 दिनों के अंदर नई फीस निर्धारण समिति व जिला स्तरीय फीस निर्धारण समिति गठित हो।
6:- निजी स्कूलों के पोर्टल मैं cbse व राज्य सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन को अपलोड हो।
7:- रेगुलर क्लास व ऑनलाइन क्लास की फीस तय हो।
8:-प्रति वर्ष एनुअल चार्ज पर रोक।

इस बैठक मैं अभिभावको ने निर्णय लिया कि अभिभावक जिला प्रशासन के रवैये से मजबूर होकर अब उग्र आंदोलन करने के लिये मजबूर है। रामनवमी के बाद 8 सूत्री मांगों को लेकर अभिभावक अनिचीत्कालीन धरना अगर संतोषजनक पहल नही हुई तो अनिचीत्कालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है। उक्त कार्यक्रम कोविड 19 के नियम के तहत होगी।

इस बैठक मैं कविनाथ झा,मंतोष कुमार, अजय कुमार,हरिचरण लोहरा,अशोक सिंह, हरेंद्र कुमार,प्रकाश,संजीत,विवेक संतोष आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *