जी टी रोड मल्लिया के पास पेड़ पर रस्सी से लटकर की खुदकुशी
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:- जंडियाला गुरु के पास पड़ते गांव मल्लिया के पास एक युवक ने पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली ।मिली जानकारी अनुसार पहलवान ढाबे के मालिक प्रीतम सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि उसे किसी सुबह करीब 8 बजे सूचना दी कि उनकी नवनिर्माण जी टी रोड गांव मल्लिया के पास हो रही बिल्डिंग के पास एक धरेक के पेड़ से लटक कर किसी युवक ने खुदकुशी की है ।उन्होंने आकर तुरंत इसकी सूचना थाना जंडियाला गुरु को दी ।
ए एस आई धनविन्दर सिंह द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है ।उन्होंने ने बताया कि बिल्डिंग में लगे सी सी टी वी फुटेज में यह बात सामने आई है कि मृतक युवक पेड़ पर चढ़ रहा है लेकिन अंधेरा होने के चलते बाकी घटना के बारे में पता नही चला ।युवक के गले मे पीले रंग की रस्सी थी जो उसने पेड़ की शाखा से बांधकर खुदकुशी की ।पुलिस को उसके आधार कार्ड से पता चला कि युवक का नाम दीपक कुमार पुत्र रुतोष जिला हिसार हरियाणा का रहने वाला है और वह ट्रक ठीक करने का काम करता था ।उन्होंने कहा कि 174 की कार्रवाई कर लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा ।इस घटना के बारे में मृतक के वारिसों को जानकारी दे दी गई है ।