जिला प्रशासन से नहीं मिली अनुमति तो एस सी एस टी फेडरेशन ने नहीं मनाया अंबेडकर जयंती समारोह

रिपोर्ट :- संगीता

बोकारो:-सेल एस सी/एस टी एम्प्लॉईस फेडरेशन के अध्यक्ष शम्भू कुमार के अध्यक्षता में संविधान रचयिता बाबा साहब भारत रत्न डॉo भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया विदित हो कि फेडरेशन वर्षो से नगर सेवा भवन, सेक्टर 3/बी अंबेडकर प्रतिमा के सामने अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन करती आ रही हैं।

फेडरेशन ने अनुमंडल अधिकारी, चास से अंबेडकर की जयंती समारोह के आयोजन की अनुमति मांगी परन्तु अनुमंडल अधिकारी ने कोविड – 19 के कारण झारखंड सरकार द्वारा निर्गत 06 अप्रैल का दिशा निर्देश में अंबेडकर जयंती समारोह की अनुमति के संदर्भ में निर्दिष्ट दिशा निर्देश नहीं होने के कारण अनुमति देने में असमरथता जताई । इसके पश्चात शम्भू कुमार ने श्री हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखण्ड को पत्र लिखकर अंबेडकर जयंती आयोजित करने का निर्दिष्ट दिशा निर्देश निर्गत करने का अनुरोध किया परन्तु वहाँ से भी कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई अंबेडकर जयंती समारोह की अनुमति नहीं मिलने के कारण फेडरेशन ने आज अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संतोष किया । शम्भू कुमार ने कहा कि अनुमति नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है परन्तु झारखंड सरकार का कोविड – 19 के आलोक में निर्गत दिशा निर्देश का पालन करना भी जरूरी है।

आज के माल्यार्पण के समय सरकार के दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया माल्यार्पण के अवसर पर बीजीएच के डॉo मूख्तेश्वर रजक, डॉo आरo के गौतम, सुनील किस्कु महासचिव, दीपक रजक कोषाध्यक्ष, शशि भूषण, महेंद्र राम, लालू रजक, राकेश कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, कमल कुमार, फुलचंद मांझी, अशोक कुमार रजक, रवि शंकर कुमार, अनिल कुमार रमन, सिकंदर टोप्पों, ए के भास्कर, सुरेन्द्र कुमार, राजकुमार भारती, मृतुंजय कुमार दास, आर के रंजन, प्रमोद रजक, परिख कुमार रजक, मुकेश कुमार, अन्य और भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ के महामंत्री प्रेम कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *