जिला अमृतसर देहाती के 13 गांव द्वारा नशों के खिलाफ किया मता पास
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस.एस.पी.देहाती ध्रुव दहिया ने बताया कि जिला अमृतसर देहाती द्वारा नशों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। इसके तहत अमृतसर देहाती के अधिकार में पड़ते क्षेत्र में पड़ते गांव की पंचायतों को नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ मते पास किये गए हैं। इसके चलते गांव राणा काला ,वडाला जौहल ,बम्मा ,देविदासपुरा ,ठठिया ,मखनविंडी ,धीरेकोट ,चुगांवा ,बचीविंड ,चूचकवाल ,गुजरपुरा ,भंगाली कलां गांव की पंचायतों द्वारा नशा करने और बेचने वालों के खिलाफ मते पास किये गए।
इन मतों में विशेष तौर पर लिखा गया है कि गांव की पंचायत ना तो उसकी सिफारिश करेगी ,यदि उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज होता है तो उसकी ज़मानत भी नही करवाएगी।
एस.एस.पी.देहाती ध्रुव दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले जिला अमृतसर देहाती के 19 गांव की पंचायत द्वारा नशों के खिलाफ मता पास किया है जो अब कुल 32 गांव हो गए हैं।