जाने माने इन्फ्लुएंसर हिंदुस्तानी भाऊ को छात्रों को उकसाने के आरोप में किया गिरफ्तार
रिपोर्ट :- तान्या गोयल
नई दिल्ली :-चुनावी दौर में जहाँ हर जगह जंग छिड़ी है जिसके कारण हर छोटा मुद्दा राजनीतिक रूप ले चूका है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण बिहार में हो रहा छात्रों का आंदोलन है जिसके बाद अब मुंबई के मायानगरी इलाके में सोमवार को छात्रों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के पीछे उनका उद्देश्य सिर्फ अपनी मांगे पूरी करवाना है। छात्रों ने मांग की है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड से बदलकर ऑनलाइन मोड में कर दिया जाए। हालांकि सरकार ने इन मांगों को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
इन सब के बीच सुपरस्टार और जाने माने विकास फाटक उर्फ़ हिंदुस्तानी भाऊ का नाम सामने आया जिनके ऊपर बच्चों को सरकार के खिलाफ भड़काने का आरोप लगा है। पुलिस ने हिंदुस्तानी भाऊ खिलाफ कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह बात पता चली है कि ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धारावी इलाके में जमा होने की अपील की थी। एक प्रश्न के उत्तर में जोन-5 के पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने कहा था, ‘विद्यार्थियों को उकसाने के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।