ज़ी टी बी नगर वार्ड में मेन हनुमान मंदिर वाला पुल होगा चौड़ा

नई दिल्ली :-आम आदमी पार्टी ने तिमारपुर विधानसभा में विजय नगर में रहने वाले और वहां से गुजरने वालों को बड़ी सौगात दी है। विधायक दिलीप पाण्डेय और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने बड़े मंगल पर ज़ी टी बी नगर वार्ड में मेन हनुमान मंदिर वाले पुल (विजय नगर) को चौड़ा करने के विकास कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

शाम साढ़े पांच बजे मेन रोड, विजय नगर हनुमान मंदिर पर पुल के चौड़ीकरण के विकास कार्य का उदघाटन करते हुए विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि स्थानीय लोगों की काफी समय से इस पुल को चौड़ा किये जाने की मांग को पूरा कर दिया गया है। बहुत जल्द यह पुल चौड़ा होगा और लोगों को आवागमन में आसानी होगी। पुल सकरा होने की वजह से आए दिन यहां लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था। घंटों जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता था जिससे लोग परेशान हो चुके थे। आम आदमी पार्टी ने स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझा और उसका समाधान निकालने के लिए प्रयास किये। जिसके प्रतिफल के रूप में विजय नगर हनुमान मंदिर वाले पुल के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है। पुल के चौड़ीकरण से स्थानीय लोगों और इस मार्ग से गुजरने वालें लाखों लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *