जल्द ही करा ले अपने बैंक का काम वरना अक्टूबर महीने में नहीं मिलेगा मौका रहेंगी छुट्टियां
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली अगर आपके बैंक का कोई कार्य शेष बचा हुआ है तो जल्द ही उसे करा ले क्योंकि अक्टूबर महीने में करीब 21 दिन बैंक की छुट्टी रहेगी 31 दिन वाले महीने में 21 दिन बैंक में छुट्टी होगी।
अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती वाल्मीकि जयंती नवरात्रि ईद और कई ऐसे अवसरों पर छुट्टी रहेगी इस महीने 5 दिन संडे की छुट्टी होगी और बाकी दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। नवरात्रि बाल्मीकि जयंती दशहरा और ऐसे कई बड़े अवसर पर बैंक बंद रहेंगे और कुल मिलाकर 21 दिन बैंक बंद रहेंगे और यह अक्टूबर का महीना छुट्टी छुट्टी होगी।
क्योंकि यह पूरा महीना त्योहारों और जंतुओं का है महात्मा गांधी जयंती वाल्मीकि जयंती और ईद दशहरा जैसे बड़े तोहार इस महीने में होंगे साजिश आज नवरात्रि भी इसी महीने में होगी जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे इसके लिए जल्द ही बैंक में रुका हुआ अपना काम लोग जल्दी करा लें क्योंकि 31 दिन के महीने में 21 दिन बैंक की छुट्टी ही रहेगी जिसमें लोगों को काफी दिक्कत हो सकती है।