जगत लोकप्रिय सीरियल “रामायण” में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हुआ निधन
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :-1988 मैं प्रसारित हुआ लोकप्रिय सीरियल रामायण जो लोगों की यादों में बसा हुआ है जिसका हर एक किरदार लोगों का मनपसंद किरदार है इस सीरियल का हर किरदार सदाबहार बन गया हर एक्टर ने अपने रोल में कुछ ऐसा अभिनय करा कि वह सब के परिवार का हिस्सा बन गए और घर-घर में चर्चित हो गए वैसा ही एक किरदार लंकापति रावण का था जिसको निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी जिनका आज हार्ट अटैक पढ़ने के बाद निधन हो गया वह काफी समय से बीमार चल रहे थे मगर उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है उनकी उम्र 82 वर्ष थी अरविंद त्रिवेदी की निधन की खबर सुनकर उनके फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर उनके परिवार को संतावनाए देने का सिलसिला शुरू हो गया साथ ही अरविंद त्रिवेदी के सह कलाकार सुनील लहरी जिन्होंने रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाया था उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके यह जानकारी दी और अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताया उन्होंने लिखा”आज मुझे बहुत बड़ी क्षति हुई है यह एक दुखद समाचार है जिसको सुनकर मुझे विश्वास नहीं हुआ यह अचानक क्या हो गया”साथ ही साथ रामायण सीरियल में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका मैं भी अरविंद त्रिवेदी के निधन पर दुख जताया।