जंडियाला में रेल रोको आंदोलन 84 वें दिन में दाखिल ,कृषि मंत्री तोमर दिए कानून वापिस ना लेने के बयान की कड़ी निंदा की
रिपोर्ट :- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-किसान मजदूर सँघर्ष कमेटी की अध्यक्षता में किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ रेल रोको आंदोलन जंडियाला गुरु में राज्य सचिव गुरबचन सिंह चब्बा ,जिला प्रधान लखविंदर सिंह वरियाम नंगल की अध्यक्षता में आज 84 वें दिन में दाखिल हो गया ,जो काले कानूनों के रदद् होने तक जारी रहेगा। जोन प्रधान सकत्तर सिंह कोटला ,और बलदेव सिंह क्लेर की अध्यक्षता में केंद्र की मोदी सरकार के काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए जंडियाला गुरु रेलवे ट्रैक पर चल रहे धरने में शामिल हुए। सकत्तर सिंह कोटला ने कहा कि मोदी सरकार काले कानून लागू कर अंबानी अडानी को पंजाब के किसानों की जमीनों पर क़ाबज करवाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केंद्रीय कृषि मंत्री नरिंदर तोमर द्वारा किसानों के सँघर्ष को कमज़ोर करने के लिए कई चालें चलाई जा रहीं हैं जैसा कि उनका बयान देना कि कृषि कानून वापिस नही लिए जाएंगे ।इनकी कड़ी निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार इन बिलों पर किसानों के साथ बातचीत कर हल निकालना चाहती है तो दूसरी तरफ गलत बयानबाजी कर रही है। इस मौके पर बलकार सिंह ,अमोलकजीत सिंह ,बिक्रमजीत सिंह ,जीतू सिंह,और गुरपाल सिंह हाज़िर थे।