छात्रों को लैपटाप मुहैया करा रहे हैं डीयू के कॉलेज
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्लीः डीयू में फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जा रहे हैं। छात्रों की कक्षाओं में पूरी भागीदारी हो, इसके लिए डीयू के कई कॉलेजों में 4 ईयर अंडर- ग्रेजुएट प्रोग्राम यानी 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत वितरित किए जाने वाले लैपटॉप छात्रों को दिए हैं।
डीयू ने छात्रों को देने के लिए 50 हज़ार से लैपटॉप कॉलेजों को दिए थे लेकिन 2014 में इस व्यवस्था को वापस ले लिया गया फिर लैपटॉप छात्रों का सहारा बन रहे हैं।
राजधानी कॉलेज में स्मार्टफोन या लैपटॉप नहीं होने की वजह से ऑनलाइन कक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। छात्र इसलिए छात्र लैपटॉप दिए जा रहे हैं वह मिरांडा हाउस की बात करें तो 3000 से अधिक लैपटॉप दिए जा रहे हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद के लिए समिति गठित की गई है और छात्राओं को लैपटाप भी दिए जाएंगे।