छठ पूजा का सामान खरीदने बाजारों में नहीं पहुंच रहे लोग
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्लीः छठ पूजा का सामान खरीदने बाजारों में नहीं पहुंच रहे लोग महरौली इलाके की बाजारों में छठ पूजा का सामान बड़े ही शानदार तरीके से लगाया गया है। जो हर साल लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। लेकिन इस बार छठ पूजा सार्वजनिक तौर पर नहीं मनाने से लोग ज्यादा सामान नहीं खरीद रहे हैं। जिसकी वजह से दुकानदार काफी ज्यादा मायूस है।
दुकानदारों को त्यौहार आने पर उम्मीद थी कि कोरोना महामारी के चलते हुए भी रोजगार पहले की तरह चलने लगेगा। लेकिन सरकार की तरफ से छठ पूजा को सार्वजनिक तौर पर मनाने की मनहि की वजह से समान नहीं बिक रहा है। जिसकी वजह से दुकानदारों के रोजगार पर काफी फर्क पड़ रहा है और लोग भी बाजारों में सामान खरीदने से लिए डर रहे हैं।
पूर्वांचली लोग भी काफी ज्यादा मायूस है। क्योंकि उनका यह छठ पूजा का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। और इसका इंतजार इनको हमेशा रहता है। लेकिन इस बार उस तरीके से नहीं मनाया जा रहा। जिसकी वजह से दिल्ली के प्रवास ले लो काफी ज्यादा मायूस है।
अभी भी लोगों को दिल्ली सरकार से उम्मीद है। कि त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाए। ऐसे इजाजत दिल्ली सरकार द्वारा मिल जाए।