चौथा सीसीएल अटल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन विजेता टीम को सांसद ने दी ट्रॉफी

रिपोर्ट :- कशिश

नई दिल्ली :- चौथा सीसीएल अटल क्रिकेट टूर्नामेंट वसंत कुंज जे जे बन्धु कैम्प में फाइनल मैच में प्रथम व रनअप टीम को पुरस्कार वितरण दक्षिणी दिल्ली के सांसद माननीय श्री रमेश बिधूड़ी द्वारा किया गया और नौजवानों को यह शिक्षा भी दी जो टीम रन हुई है वह कभी भी किसी भी परिस्थिति में कभी हार ना माने और जीवन का संघर्ष हमेशा मजबूती के साथ करना चाहिए।

आपको बता दें कि यह मैच हर साल कराया जाता है और यह चौथा साल था इस मैच का आयोजन महरौली जिला के अध्यक्ष जगमोहन महलावत के द्वारा करवाया गया था मैच कराने का मकसद यह भी था की यवाओं की फिटनेस बनी रहे और साथी खेलकूद पर वो ध्यान दें अपराध की तरफ ना जाएं इसको लेकर यह मैच कराया गया और अलग अलग तरीके की एक्टिविटी जो है वह जगमोहन महलावत के द्वारा कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *