चोरी की स्कूटी से वारदात को देता था अंजाम गिरफ्तार
रिपोर्ट :- संजीव सिंह
नई दिल्ली :- कालकाजी पुलिस ने एक ऐसे स्नैचर को गिरफ्तार किया है,जो चोरी की स्कूटी से वारदात को अंजाम देता था। उसके पास से चोरी की दो स्कूटी और दो मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी की पहचाना सुरज उर्फ अरुण के रुप में हुआ है।
डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि लूट, स्नैचिंग, चोरी और वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस लगाता धर पकड़ कर रही है। उसके बाद एसएचओ संदीप घई के नेतृत्व में व एसीपी गोविंद शर्मा के देखरेख में टीम बनाई गई। 09 नवंबर की शाम को नेहरू प्लेस, रिंग रोड, कालका जी के पास पिकेट लगा वाहन जांच की जा रही थी। तभी हरकेश नगर से नेहरू प्लेस की तरफ स्कूटी सवार आता दिखाई पड़ा मगर पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर धर दबोचा। स्कूटी भी कालकाजी से चोरी की निकली।