चोट से उबर रहे हैं केएल राहुल, जल्द हो सकती है वापसी, सोशल मीडिया कू पर शेयर की एक्सरसाइज की तस्वीर
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली :- टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल क्रिकेट मैदान में वापसी को बेकरार है। उन्होंने माइक्रोब्लागिंग एप कू पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा है, ‘बेबी स्टेप्स’। अनुमान लगाया जा रहा है Koo AppBaby steps 💪 View attached media content – KL Rahul (@rahulkl) 30 Nov 2021

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में T20 सीरिज के केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए थे। बता दें राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन, टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है की वजह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया था। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने बताया था कि केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल की बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 मैचों की पेटीएम टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईपीएल 2022 लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से खेल सकते हैं केएल राहुल वहीं आईपीएल 2022 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। कई खिलाड़ी पहले ही पुरानी फ्रेंचाइजी छोड़ने की बात कह चुके हैं। टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी। लखनऊ और अहमदाबाद 2 नई टीमें जुड़ चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से केएल राहुल को 20 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया गया है। टीम इंडिया के टी20 के मौजूदा उप-कप्तान राहुल अभी पंजाब किंग्स के कप्तान हैं। लेकिन वे फ्रेंचाइजी छोड़ने का मन बना चुके हैं। अगर राहुल यह प्रस्ताव स्वीकार करते हैं तो वे लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। टीम उन्हें कप्तान भी बना सकती है। राहुल को अभी 11 करोड़ रुपए मिलते हैं।