चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार चौथी बार धोनी को किया आईपीएल में रिटेन। देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी रिटेन लिस्ट
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :/आई पी एल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत होने वाली है। जिसके लिए टीम अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करके रख रही है चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिसमें सबसे पहले उन्होंने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 16 करोड में रिटेन किया उसके बाद विकेटकीपर बैट्समैन एमएस धोनी को 12 करोड़ में रिटेन किया और बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड को 6 करोड़ और ऑलराउंडर मोईन अली को 4 करोड़ में रिटेन किया है इन चारों खिलाड़ियों को अब अगले मेगा ऑक्शन तक सीएसके से खेलना होगा इस रिटेन में सुरेश रैना को लेने की भी आशंका थी क्योंकि लगातार पिछले तीन बार से सुरेश रैना को भी रिटेन किया जा रहा था मगर इस बार सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया गया लिस्ट में उनका भी नाम था जहां लोग सोच रहे थे एम एस धोनी सुरेश रैना जडेजा और फेफ डुप्लेसी रिटेन होंगे मगर इन दोनों की जगह नहीं हुई और अब यह दोनों मेगा ऑक्शन में होंगे।