चीटियों के बारे में बहुत ही अविश्वसनीय तथ्य क्या है, आइए जानते
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-चींटी दुनिया की सबसे छोटी प्रजातियों में से एक है। ऊंचाई से गिरकर फिर चढ़ना चीटियों की आदत है। इंसान और चींटी ही ऐसी प्रजाति हैं जो भोजन इकठ्ठा करके रखते हैं। इस कुल की 12,000 से अधिक जातियों का वर्गीकरण किया जा चुका है और अनुमान है कि इसमें लगभग 10,000 और जातियाँ हैं। दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी बुलेट जीटी है जिससे लोगों की मौत भी हो सकती है। चीटियों के कुछ अद्भुत बातें है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं आइए देखते हैं क्या है वह अद्भुत चीज:-
• एक चींटी अपने शरीर के वजन से 50 गुना ज्यादा भजन उठा सकती है।
• चींटियों में एक रानी चींटी होती है जिसके लाखों बच्चे होते हैं।
• चींटियों के कान भी नहीं होते वो जमीन के कम्पन से महसूस करती है।
• चींटियां हमेशा एक लाइन में चलती हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सब चीटियां एक तरल पदार्थ छोड़ती जाती हैं जिससे पीछे वाली चींटी उसके पीछे चलती रहती है।
• रानी चींटी के पंख होते हैं,
चीटियों के फेफड़े नहीं होते उनके शरीर में बहुत सूक्ष्म छिद्र होते हैं जिनसे ऑक्सीजन अंदर जाती है और बाहर आती है।
• चीटियों की औसत उम्र 28 साल होती है वहीँ रानी चींटी 30 या इससे अधिक सालों तक जीती है।
• जब कोई चींटी मर जाती है तो उसके शरीर से एक केमिकल निकलता है जिससे दूसरी चींटियों को पता चलता है कि वह चींटी मर चुकी है।अगर वही केमिकल दूसरी जिन्दा चींटी पर डाल दिया जाये तो चींटिया उसे भी मरा समझने लगती हैं।
• चींटी के शरीर की बनावट और वजन ऐसा है कि अगर इसे हवाई जहाज से फेंक दिया जाये तो भी चोट नहीं लगेगी।
• चींटी कभी सोती नहीं है और
चींटी पानी के अंदर भी 24 घण्टे तक जिन्दा रह सकती है।
• चींटी के दो पेट होते हैं एक में वो अपने लिए खाना रखती है दूसरे में किसी दूसरे के लिए।