एस एस पी देहाती ध्रुव दहिया द्वारा गैर कानूनी ठेकों का पर्दाफाश
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-एस एस पी देहाती अमृतसर ध्रुव दहिया द्वारा अमृतसर देहाती में अवैध शराब के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज अभिमन्यु राणा आई पी एस डी एस पी मजीठा की अध्यक्षता में एस एच ओ मत्तेवाल मनजिंदर सिंह उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उनके द्वारा एक गैर कानूनी ठेके का पर्दाफाश किया गया ।एस एच ओ मत्तेवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि साहिब सिंह पुत्र बीर सिंह निवासी गांव बलारा मेन सड़क पर एक दुकान में ठेका चला रहा है जो कि गैर कानूनी है ।जिस पर एस एच ओ मत्तेवाल द्वारा तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस पार्टी समेत रेड किया और मौके पर अलग अलग मारका की 2 ,79000 एम एल अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की ।इसमें 164 बोतलें अलग मार्को की विस्की ,188 हाफ ,और 475 क्वार्टर शामिल हैं। साहिब साहिब सिंह पुत्र बीर सिंह को ग्रिफ्तार मामला दर्ज कर लिया गया गया। इसी तरह मनिंदर सिंह आई पी एस एस एच ओ अजनाला द्वारा अवैध ठेके का पर्दाफाश किया गया है।
उनको गुप्त सूचना मिली कि अड्डा जगदेव खुर्द में एक दुकान जिसका नाम वाइन है में मंगा पुत्र जीरा निवासी चक्क बाला नाम का व्यक्ति गैर कानूनी ठेका चला रहा है और इस ठेके का मालिक अंशु बबल पार्टनर अमृतसर वाइन है। इस सूचना पर एक्शन लेते हुए रेड की गई जिसमें अलग अलग मार्को की 2,20,405 एम एल अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की गई ।इसमें 83 बोतलें अलग अलग मारका 157 हाफ और 229 क्वार्टर शामिल हैं ।मामला दर्ज कर आरोपी मंगा को ग्रिफ्तार कर लिया गया है जबकि इसके साथी अंशु बबर , गौरव अरोड़ा और विशाल बजाज को जल्द ही ग्रिफ्तार कर लिया जाएगा।