गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का किया अभार व्यक्त मुफ्त वैक्सीन पर
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस कठिन समय में मोदी सरकार देश के सभी गरीबों के साथ खड़ी है और सभी तरह की मदद जनता की कर रही है चाहे वह ऑक्सीजन की पूर्ति करना हो या फिर वैक्सीन की पूर्ति करना हो सभी चीजें धीरे-धीरे जनता को मोहिया करा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहां “महामारी के इस कठिन समय में मोदी सरकार देश के गरीबों के साथ मजबूती से खड़ी है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर 2021 तक बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं। योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जाएगा”। साथ ही प्रधानमंत्री ने 18 साल से ऊपर वाले लोगों को 21 जून से मुफ्त वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है इसमें राज्य सरकार को उपलब्ध कराने की सारी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा “जनता की सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति मोदी सरकार ने सदैव संकल्पबंद होकर कार्य किया है। इसी क्रम में आज देश भर में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीका उपलब्ध कराने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं” यह कहकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।