गुलाबी बाग थाना इलाके में हथियार के बल पर दो बाइक सवारों ने एक स्कूटी सवार से 70 लाख की लूट
रिपोर्ट :- दौलत शर्मा
नई दिल्ली :नार्थ दिल्ली जिले के गुलाबी बाग थाना इलाके में हथियार के बल पर दो बाइक सवारों ने एक स्कूटी सवार से 70 लाख की लूट की वारदात को दिया अनजाम।
आपको बता दे घटना आज दोपहर की है जब एक स्कूटी सवार कुचा महाजनी से पीतमपुरा की तरफ जा रहा था तभी प्रताप नगर मैट्रो स्टेशन और शास्त्री नगर मैट्रो स्टेशन के बीच लगी पुलिस पिकेट से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बाइक पर सवार चार लड़कों ने स्कूटी सवार को रोका और उसके पास से नोटो से भरा करीब 70 लाख का केश लेकर फरार हो गए ये केश किसका है और कहा जा रहा था इस बात की पुलिस जाँच कर रही है फ़िलहाल गुलाबी बाग थाना पुलिस और नार्थ दिल्ली डिस्टिक के सभी आलाधिकारी मोके पर है और मामले की जांच कर रहे है।