गुरुग्राम निगम की वार्ड संख्या 4 से योगेश लड़ेगें निगम का चुनाव, तैयारियां जोरों पर
रिपोर्ट :-नीरज अवस्थी

हरियाणा :-गुरूग्राम नगर निगम चुनावों की आहाट शुरू होते ही पार्षद पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी अब अपनी- अपनी वार्डो में सक्रिय हो गये है। पिछले 5 सालों से जनता के दुख सुख में शामिल होकर वार्ड संख्या 4 की समस्याओं का समाधान कराने में जुटे युवा नेता योगेश ने भी चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है। योगेश पिछले 5 सालों से वार्ड संख्या- 4 में लोगों की सेवाएं कर रहे है!
योगेश के चुनावी मैदान में आने से कई भावी उम्मीदवारों में हलचल मच गई है। आर सोनी न्यूज़ संवाददाता से बातचीत करते हुए युवा नेता योगेश ने कहा कि वे पिछले कई सालों से वार्ड संख्या 4 के लोगों के बीच उनकी समस्याओं का समाधान कराने में जुटे हुए है और वार्ड की सम्मानित जनता का उन्हें पूरा प्यार व सम्मान मिल रहा है। योगेश ने कहा कि वार्ड संख्या -4 एक शिक्षित मतदाताओं का वार्ड है, इसलिए सभी मतदाताओं ने इस बार सर्वसमिति से फैसला ले लिया है कि वार्ड का चहुमुखी विकास कराने के लिए बना दूंगा ये मेरा वायदा है।
युवा नेता योगेश को ही इस बार पार्षद बनाने का काम करेगें क्योकि पूर्व पार्षदों ने उनसे वोट लेते समय वायदे तो बहुत किये लेकिन उन वायदों को पूरा नहीं किया गया इसलिए जनता पूर्व पार्षद को सबक सिखाने के लिए उनके साथ है। युवा नेता अक्षय राव ने कहा कि वे राजनीति में पैसा कमाने नही लोगों की सेवा करने आए है, भगवान की कृपा से उनके पास सबकुछ की मौज है। जनता ने उन्हें एक बार पार्षद बनाने का मौका दिया तो वार्ड संख्या -4 को विकास में नंबर वन बनायेंगे।