गश्त के दौरान पुलिस ने स्नैचर को पकड़ा, सोने की चेन बरामद
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :- साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक सोने की चेन भी बरामद की गई है गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुफियान के रूप में की गई है आरोपी यूपी के शामली जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में लगातार उभरते क्राइम के मामलों को देखते हुए एसीपी कुलबीर सिंह ने कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई सुभाष चंद्र कॉन्स्टेबल मार्टिन को शामिल किया गया 27 जुलाई को लगभग 12:18 बजे पीएस कोटला मुबारकपुर में साउथ एक्सटेंशन पार्ट वन के पास से किसने सिंह के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई इसे एएसआई सुभाष चंद्र को सौंपा गया एएसआई सुभाष चंद्र ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंच गए।
मौके पर शिकायतकर्ता धीरज धीरज दुबे से मिले और पुलिस ने एक लुटेरे सोफियान को गिरफ्तार कर लिया जांच के दौरान उसके कब्जे से एक सोने की चेन बरामद की गई फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।