गच्छपति आचार्य धर्म धरन्धर सूरीश्वर जी महाराज के मुख से संक्राति सुनकर जैन संघ आया वापिस
रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह
जंडियाला गुरु:-श्री विजय इंद्र दिन संक्रांति मण्डल पंजाब के प्रधान उतरी महासभा के सदस्य गुलशन जैन ने बताया कि गच्छपति आचार्य धर्म धरन्धर सूरीश्वर जी महाराज के मुख से संक्रांति सुनकर आज पंजाब से गया आत्म वल्लभ संक्रांति मंडल उतरी भारत आज वापिस लौटा ।यह संघ पावागढ़ तीर्थ वडोदरा में गया था।
गुरु देव ने अपने परिवचन मे कहा कि सभी लोग घरों में अपने प्रभु के नाम का सिमरन जरूर करें जब भी आपको समय मिले ।अपने मुख से शांति पाठ पढ़कर कार्तिक माह का नाम।सुनाया औऱ सभी को आशीर्वाद दिया ।सोनू जैन ने गुरु देव के प्रति भजन गाकर सभी का मन मोह लिया। पंडाल में बैठे सभी लोग नाचने लग पड़े ।इस अवसर पर परम् गुरु भगत भामा शाह दानवीर सेठ श्री जतिंदर जैन (कुक्का जी )के नेतृत्व में संक्रांति मण्डल के सदस्य दानवीर परम् गुरु भगत परिवार रविन्द्र जैन ,काले शाह ,अमृत जैन ,चिंटू जैन ,तपस्वी मोहनी जैन ,अक्षय जैन ,राजू जैन ,सोनू जैन ,मन्नू जैन ,हरछा जैन व अन्य लोग उपस्थित थे।