राजपुर खुर्द में गंदगी भारत छोड़ो अभियान बीजेपी कार्यकर्ता प्रदीप सनसनवाल ने चलाया
रिपोर्ट:- दौलत शर्मा
नई दिल्ली: छतरपुर विधानसभा के राजपुर खुर्द में चला गया गंदगी छोड़ो भारत छोड़ो भारत अभियान जिसका नाराज स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है और इस नारे का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द भारत को गंदगी मुक्त किया जाए और हर इलाके की हर शहर की अच्छे से साफ सफाई रहे और वह बरकरार रहे इसी उपलक्ष में छतरपुर विधानसभा के राजपुर खुर्द में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा इलाके में साफ सफाई करी करी सफाई करी करी गई बहरोड़ काफी दिनों से गंदी थी और जगह-जगह थी और जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ था जिस को वहां से हटाया गया और वहां पर झाड़ू लगाई गई।
इसकी अगुवाई अगुवा प्रदीप सनसनवाल वे उनकी पत्नी नीतू सनसनवाल और वहां के स्थानीय लोग जिनके द्वारा कराया गया गया उनका कहना है कि अपने इलाके में यह अभियान हम लगातार जारी रखेंगे और इलाके को जल्द से जल्द स्वच्छ बनाएंगे वहां से गंदगी हट आएंगे और यह हमेशा बरकरार रहेगा और स्वच्छता इलाके में बनी रहेगी। और हमारे बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार इस अभियान में जुटे रहेंगे और इलाके में सफाई होगी और जहां भी गंदगी दिखेगी उसका हम निपटारा करेंगे और उस जगह को भी स्वच्छ बनाएंगे।