“खून का बदला” लेने के लिए रची “खून की साज़िश”मुठभेड़ के बाद 4 पकड़े, कांस्टेबल का पैर फ्रेक्चर
रिपोर्ट :- प्रिंस बहादुर सिंह
नई दिल्ली :-साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार थाना पुलिस ने हत्या की साजिश रच रहे चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। आरोपियों का नाम कमल, किशोर, राहुल और अजय है, जिसमें से कमल और किशोर के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को आरोपियों द्वारा एक हत्या की साजिश के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद ट्रैप लगाकर आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनके पास से चार देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी साउथ वेस्ट दिल्ली के एक बेड कैरेक्टर चपटी की हत्या की साजिश रच रहे थे। पकड़े गए आरोपी किशोर के साथी की करीब ढाई साल पहले किशन उर्फ चपटी नाम ने हत्या कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए किशोर और उसके दोस्त मौका देख रहे थे। कुछ महीनों पहले किशन पैरोल पर छूटा था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी वह दिल्ली नहीं आया। वह उत्तर प्रदेश में कहीं रह रहा था। इसी बीच आरोपी को पता लगा कि किशन उर्फ चपटी दिल्ली आने वाला है। जिसके बाद आरोपी हत्या की साजिश में जुट गए।
जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो आरोपियों ने पुलिस के ऊपर 2 राउंड गोली चला दी। इस दौरान बदमाशों को पकड़ने में वसंत विहार थाने के कांस्टेबल मुकेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया है, और मामले की छानबीन की जा रही है।