खत्म हो रही है LPG -SUBSIDY से जुड़े 5 मुख्य बातें, 30 सितंबर तक है आखिरी मौका
रिपोर्ट:- कशिश
नई दिल्लीः-सितंबर महीना समाप्त होने वाला है इस महीने के आखिरी दिन यानी 30 सितंबर आपके लिए काफी अहम है। दरअसल, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी कई जरूरी चीजों की डेडलाइन 30 सितंबर है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर की डेडलाइन कल यानी 30 सितंबर 2020 को खत्म हो रही है। दरअसल, इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है। कोरोना काल में अप्रैल से इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त सिलेंडर भी दिया गया।
जुर्माने के साथा वित्त वर्ष 2018-19 का आयकर रिटर्न भरने के लिए 30 सितंबर को आखिरी तारीख है। इसके पहले अंतिम तारीख 31 मार्च थी, जिसे कोरोना काल में दो बार बढ़ाया जा चुका है। अगर इस डेडलाइन तक आपने आयकर रिटर्न नहीं फाइल की तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
सीनियर सिटीजंस के लिए एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। इस स्कीम में बुजुर्गों के लिए अतिरिक्त ब्याज की व्यवस्था की गई है।