क्रिसमस पर सजे बाजार ग्राहकों के आने की है उम्मीद दुकानदारों को
रिपोर्ट :- कशिश
नई दिल्ली :-क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है इस त्यौहार के दिन लोग अपने घरों को एंटीक सामान से सजाते हैं। वह बच्चे सैंटा क्लॉस की तरह तैयार भी होते हैं। इस त्यौहार में बच्चों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है।
बाजार सज चुकी है। दुकानदारों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे क्रिसमस की तारीख पास आती है। ग्राहकों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। क्योंकि इस त्यौहार को लोग बहुत ही अलग तरीके से मनाते हैं। इसलिए सजावट का सामान खरीदना अनिवार्य सा होता है।
आपको बता दें कि वसंत कुंज के वसंत स्क्वायर मॉल के सामने हर साल अलग-अलग तरह के क्रिसमस को लेकर स्टॉल्स लगाए जाती है। जिस पर सैंटा क्लॉस के कपड़े मैं घर को सामान सजाने का अलग-अलग तरीके का सामान बिकता है। जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। क्रिस्टन ही नहीं बल्कि अलग-अलग धर्म के लोग इस त्योहार को मनाते हैं और सजावट का सामान भी खरीदते हैं।
लेकिन इस बार कोरोना महामारी होने की वजह से साल में आने वाले सारे त्योहार ना के बराबर ही मनाए गए हैं। अगर क्रिसमस की बात की जाए तो इस हार को देख कर भी ऐसा ही लग रहा है। लेकिन दुकानदार उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि लोग सामान खरीदने के लिए आएंगे।