क्या राजधानी में बारिश होने से प्रदूषण में सुधार देखने को मिलेगा या नहीं
रिपोर्ट :- पंकज भारती
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बादल छाए हुए हैं वही आपको बता दे राजधानी दिल्ली में गुरुवार को यानी आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही थी वही आपको बता दे राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है, वही बारिश के साथ दिल्ली में ठंड ज़्यादा होने की भी आशंका है।
वही राजधानी दिल्ली के प्रदूषण में अभी भी सुधार ज्यादा देखने को नहीं मिल रहा है वहीं राजधानी दिल्ली के एक्यूआई बताए तो दिल्ली ओवरल मैं प्रदूषण का स्तर 382 है जोकि खराब है वही बात करें दिल्ली के लोधी रोड के तो वहां का प्रदूषण का स्तर 379 है वही एयरपोर्ट पर एक्यूआइ 352 है वही दिल्ली के मथुरा रोड का एक्यूआइ 428 है वही दिल्ली के आयानगर का एक्यूआइ 352 है व्ही आईआईटी का एक्यूआइ 385 है वही दिल्ली के पास गुरुग्राम का एक्यूआई 409 जो की बेहद ज्यादा खराब है ,वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश होने से क्या प्रदूषण में सुधार देखने को मिलता है या नहीं।