कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए एम्स ने किए बड़े बदलाव, अब सिर्फ आवश्यक सर्जरी ही की जायेगी
रिपोर्ट :- शिल्पा
नई दिल्ली :-दिल्ली के प्रमुख अस्पताल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज( AIIMS) ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार से सर्जरी में कमी करने का फैसला लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया है की 10 अप्रैल से एम्स में केवल जरूरी सर्जरी ही की जायेगी। कोरोना के गाइडलाइन को अनदेखीऔर लापरवाही ने कोरोना की दूसरी लहर को प्रेरित किया है। जिसके बाद देशभर के हालात और भी खतरनाक होते जा रहे हैं। इसको देखते हुए इसने अपनी सेवाओं में बदलाव करने का निर्णय लिया है।
सभी केंद्रों और विभागों को भेजे गए पत्र ऐम्स के अधीक्षक डॉ डी.के शर्मा ने कहां की निदेशक की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को रामलिंगस्वामी बोर्ड कक्ष में बैठक हुई। शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है जी कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ऑपरेशन थिएटर की सेवा को कम किया जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने अपनी सेवाओं में दो बड़े बदलाव किए गए हैं।