कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला में कोविड 19 के उपलक्ष्य में की मीटिंग


रिपोर्ट:- कुलजीत सिंह

जंडियाला गुरु:-सहायक सिवल सर्जन अमृतसर डॉक्टर अमरजीत सिंह ,डॉक्टर करन मेहरा ,डॉक्टर सुमित ,डॉक्टर परितोष धवन ,और डिप्टी मास मीडिया अमरदीप।सिंह की टीम ने कम्युनिटी हैल्थ सेंटर मानांवाला एस एम ओ डॉक्टर निर्मल।सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 महांमारी के चल रहे कामों का जायज़ा लेने के लिए नोडल अफसर ,समूह मल्टीपर्पज हैल्थ वर्कर मेल और फीमेल ,और आशा फेसिसिलेटर के साथ कम्युनिटी ऑनर शिप मीटिंग की गई।

इस मीटिंग में स्टाफ को निर्देश जारी किए गए कि मिशन फ़तेह आपके द्वार पर है ।हम।सभी को लोगों ,सवैसेवी जत्थेबंदिया ,पंचायतों औऱ अन्य विभाग के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करना है। इसलिए कि लोग बिना किसी डर के ज्यादा स ज्यादा अपने टेस्ट कराएं।इससे हम महांमारी पर काबू पाकर पंजाब को पहले जैसा तंदुरस्त बना सकतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *